शूटिंग चैंपियन चूड़ामणि देवता का बड़ा कमाल!
ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2025 के लिए हुआ चयनएसपी रखेचा बोले – “हमारे जवानों में है अपार संभावनाएं”
गरीयाबंद: जिले के प्रतिभाशाली पुलिस जवान चूड़ामणि देवता का चयन 25वें ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग (AIPDM) प्रतियोगिता 2024-25 के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 17 से 22 मार्च 2025 तक तमिलनाडु कमांडो स्कूल ट्रेनिंग सेंटर, ओथिवक्कम, चेंगलपट्टू में आयोजित हो रही है।जिसमें कुल 31 राज्य के पुलिस व केंद्रीय फोर्स शामिल हुए है ,इस उपलब्धि से न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे जिले में हर्ष का माहौल है।
जिले का गौरव बढ़ाने वाले प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता एवं ASI अभय गढ़ोंकर रायपुर जिले में पदस्थ है और गरियाबंद निवासी को बधाइयों का तांता
अभय गढ़ोंकर,चूड़ामणि देवता इससे पहले भी विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। उनकी इस सफलता पर गरियाबंद एसपी निखिल रखेचा, एडीएसएनएल एसपी जितेंद्र चंद्राकर, एसडीओपी निशा सिन्हा एसडीओपी मैनपुर विकास पाटले सहित पुलिस परिवार और अधिकारियों ने बधाई दी।
एसपी निखिल रखेचा ने देवता की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा,
“हमारी पुलिस फोर्स में कई होनहार खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। चूड़ामणि देवता की यह उपलब्धि हमारे लिए गौरव की बात है। हमें पूरा विश्वास है कि वे इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम ऊंचा करेंगे। हमारी पूरी टीम उनके साथ है।”
खेल के प्रति जुनून और एसपी राखेचा का सहयोग बना ताकत
चूड़ामणि देवता ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“पुलिस विभाग और हमारे एसपी साहब हमेशा खिलाड़ियों को बढ़ावा देते हैं और हमें हर कदम पर मोटिवेट करते हैं। उनकी प्रेरणा से ही मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपने जिले और पुलिस विभाग का नाम रोशन कर सकूं।”
प्रतियोगिता की तैयारी और टीम का चयन
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर उत्कृष्ट टीम तैयार की जा रही है। सभी चयनित खिलाड़ियों को एसटीएफ बघेरा शूटिंग रेंज में एकत्र कर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर के बाद केवल फिट और चयनित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति मिलेगी, जबकि अनफिट या चयनित न होने वाले खिलाड़ियों को उनकी मूल इकाई में वापस भेज दिया जाएगा।
चूड़ामणि देवता की इस सफलता ने जिले के युवा पुलिसकर्मियों को भी प्रेरित किया है। खेल के क्षेत्र में पुलिस विभाग के इस सहयोग से कई और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ने जिले के युवा पुलिसकर्मियों को भी प्रेरित किया है। खेल के क्षेत्र में पुलिस विभाग के इस सहयोग से कई और प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
Post a Comment