गरियाबंद_स्वास्थ्य मंत्री से भेंट कर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अमलीपदर सामुदायिक केंद्र में अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस बढ़ाने की मांग रखी ताकि उरमाल और झरगांव क्षेत्र में इमरजेंसी सेवा बाधित न हो।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने गुरुवार को देर रात राजधानी पहुंच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से सौजन्य मुलाकात किया।युवा अध्यक्ष ने अपने पहली मुलाकात में ही जिले में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ोतरी के लिए मंत्री के समक्ष मांगे रखी।जिसमे अमलीपदर क्षेत्र के लिए एक अतिरिक्त 108एंबुलेंस की मांग प्रमुख थी। क्षेत्र बड़ा होने के कारण झरगांव और उरमाल में इमरजेंसी सेवा बाधित हो जाती है।एंबुलेंस की मांग के अलावा कश्यप ने देवभोग में संचालित ब्लड बैंक यूनिट के सुचारु संचालन के लिए लेब टेक्नीशियन की मांग रखी।नगर पंचायत देवभोग में अर्बन पीएससी यूनिट स्थापना,एक्सरे टेक्नीशियन के अलावा